महाराष्ट्र में घट रहे कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 26,672 नए संक्रमित; 594 की हुई मौत

By: Pinki Sun, 23 May 2021 10:35:11

महाराष्ट्र में घट रहे कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 26,672 नए संक्रमित; 594 की हुई मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले अब धीरे-धीरे कम हो रहे है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 26,672 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। ये मामले पिछले दो महीनो में आए संक्रमण के मामलों में सबसे कम है। हालांकि इस दौरान कोरोना संक्रमित 594 मरीजों की मौत हो गई है। आज मिले मरीजों के बाद राज्य में कोरोना वायरस के 3,48,395 एक्टिव केस हैं। राज्य में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 55,53,225 हो गई है और कोरोना से जान गंवानों वालों की तादाद अब 87,300 हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 29,177 मरीज़ ठीक हुए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 51,40,272 हो गई है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में भले ही मामले घट रहे हैं, लेकिन सभी को कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना चाहिए। लॉकडाउन के नियमों को हटाने के संबंध में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वह बाद में निर्णय लेंगे, लेकिन इस समय किसी को भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने राज्य में लॉकडाउन को फिलहाल के लिए बढ़ाने के संकेत दिए।

महाराष्ट्र में दाखिल होने पर दिखानी होगी RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट

इससे पहले उद्धव सरकार ने अब किसी भी दूसरे राज्य से महाराष्ट्र में दाखिल होने वाले व्यक्ति को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। इससे पहले कोरोना से प्रभावित गंभीर राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य थी। नए नियम के मुताबिक यह रिपोर्ट राज्य में प्रवेश करने से 48 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिए।

जून से टीकों की पर्याप्त आपूर्ति की उम्मीद

इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने विश्वास जताया कि जून से पर्याप्त टीके मिलने के बाद राज्य में टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी। बता दें, टीकों की कमी के चलते राज्य 18 से 44 साल की उम्र के युवाओं का टीकाकरण पर रोक लगी हुई है। पीडीएट्रिक्स (बाल चिकित्सा) कोविड-19 प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन करते करते हुए ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार टीका आपूर्ति के मुद्दे पर लगातार चर्चा कर रही है और 18-44 उम्र समूह के लोगों के लिए 12 करोड़ खुराकों को लेकर रकम का एकमुश्त भुगतान करने को तैयार है। राज्य की कुल आबादी में इस उम्र समूह के छह करोड़ लोग हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं आश्वस्त हूं कि जून के बाद आपूर्ति सुगम हो जाने पर टीकाकरण अभियान को गति मिलेगी।'

ये भी पढ़े :

# दिल्ली से आई राहत की खबर, कोरोना मरीजों में आई गिरावट; पिछले 24 घंटे में मिले 1600 के करीब मरीज

# UP News: एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या, सगे भांजे ने मामा-मामी का गला रेत बच्चों को काट डाला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com